नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस आलाकमान की टेढ़ी नजर, रिपोर्ट तलब

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस आलाकमान की टेढ़ी नजर, रिपोर्ट तलब

नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

पंजाब कांग्रेस से बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर के पंजाब कांग्रेस के नेताओं और मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ दिए गए बयानों की वीडियो क्लिप और पूरी रिपोर्ट मांगी है.

Advertisment

पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन लाल सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ पूरे मामले की रिपोर्ट आलाकमान को भेजेंगे. कांग्रेस के कई विधायक और पंजाब सरकार के कई मंत्री भी नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है.

हालांकि पंजाब कांग्रेस के नेता अभी इस मामले में खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर की ओर से दिए गए बयानों की रिपोर्ट तलब की गई है.

राणा गुरजीत सिंह ने बताया कि चुनाव से ठीक एक दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू के बयान ने कांग्रेस नेताओं की मेहनत पर पानी फेर दिया. अगर नवजोत सिंह सिद्धू को कोई समस्या थी भी तो उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अकेले में बैठकर बात करनी चाहिए थी न कि यूं सार्वजनिक मंच से बयान देकर पार्टी का नुकसान करना चाहिए था.

वहीं, अकाली दल का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान की शह पर ही नवजोत सिंह सिद्धू इस तरह के बयान दे रहे हैं, ताकि कैप्टन अमरिंदर सिंह को उनके पद से हटाया जा सके. अगर कांग्रेस सिद्धू पर कार्रवाई नहीं करती है तो ऐसे में साफ है कि कांग्रेस आलाकमान की शह पर ही नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी कैप्टन को टारगेट करने में लगे हैं.

HIGHLIGHTS

  • नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से कांग्रेस विधायक और मंत्री नाराज
  • प्रदेशाध्‍यक्ष सुनील जाखड़ पूरे मामले की रिपोर्ट आलाकमान को भेजेंगे
  • अकाली दल ने ली चुटकी, कहा- सिद्धू के ऊपर राहुल गांधी का हाथ

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi congress Lok Sabha Elections 2019 navjot-singh-sidhu punjab Navjot Kaur cm capt amrinder singh
      
Advertisment