केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर पूजा-अर्चना के दौरान एक मंदिर में गिर गए. उन्हें तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक वे खतरे से बाहर हैं, लेकिन माथे में उन्हें छह टांके लगे हैं.