लुधियाना में बोले राहुल गांधी, 'भारत 'मेड इन चाइना' का मुकाबला नहीं कर सकता है'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब के लुधियाना में ट्रैक्टर चलाया. इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सांसद रवनीत बिट्टू और कांग्रेस नेता आशा कुमारी मौजूद रही.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब के लुधियाना में ट्रैक्टर चलाया. इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सांसद रवनीत बिट्टू और कांग्रेस नेता आशा कुमारी मौजूद रही.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लुधियाना में बोले राहुल गांधी, 'भारत 'मेड इन चाइना' का मुकाबला नहीं कर सकता है'

राहुल गांधी ने लुधियाना में ट्रैक्टर चलाया (फोटोःANI)

19 मई को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान होने है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी प्रचार-प्रसार तेज कर दी है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पंजाब के लुधियान में चुनावी रैली कर जनता को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनपर भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, बिना 'मेड इन लुधियाना', भारत चीन में बनी हुई चीज को चुनौती नहीं दे सकता.'

Advertisment

और पढ़ें: गवर्नमेंट इंप्लॉयीज को सैलरी भले ही न मिले, लेकिन टीएमसी के गुंडों को समय पर पेमेंट होती है- बंगाल में बोले पीएम

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने विमुद्रीकरण कर के अर्थव्यवस्था की ताकत को बर्बाद कर दिया है. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि बिना मेड इन लुधियान, भारत मेड इन चाइना को चुनौती नहीं दे सकता है.'

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'आपको यह समझना होगा कि चौकीदार ने आपको कितना लूटा है. विमुद्रीकरण पीएम मोदी का वित्तीय पागलपन था. पता नहीं उन्होंने उस रात 8 बजे रात के खाने में क्या खाया था कि उन्होंने ऐसा फैसला लिया, जिसने हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ को नष्ट कर दिया.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आज की सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है, दूसरी किसानों की खराब स्थिति है. कौन रोजगार के अवसर पैदा करेगा? छोटे, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को सशक्त किए बिना, हम देश में नौकरी के अवसर पैदा नहीं कर सकते. मैं आपको गारंटी देता हूं कि एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए जो भी कोशिश प्रयास जरूरी होंगे हम निश्चित रूप से करेंगे.'

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद आयोग की बड़ी कार्रवाई, इन उच्चाधिकारियों को हटाया, कल रात 10 बजे से चुनाव प्रचार बैन

न्यूनतम आय योजना (NYAY) पर जोर देते हुए, गांधी ने कहा, इससे न केवल पांच करोड़ परिवारों और 25 करोड़ लोगों को लाभ होगा, बल्कि छोटे और मध्यम व्यापारियों के व्यापार को बढ़ावा देकर अर्थव्यवस्था को भी मदद मिलेगी.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'NYAY न  केवल गरीबों के लिए है. यह ज्यादातर लुधियाना के बिचौलियों और युवाओं को लाभान्वित करेगा. नरेंद्र मोदी ने लोगों के घर से पैसे निकालकर अनिल अंबानी को भेजे है. '

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rahul gandhi INDIA china General Election 2019 Congress Ludhiana
      
Advertisment