पीएम नरेंद्र मोदी ने अभिनंदन की जानकारी चुनावी रैली में साझा की, कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो बात पाकिस्तान में अभिनंदन ने नहीं बताई वो जानकारी पीएम मोदी ने रैली में साझा कर दी.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो बात पाकिस्तान में अभिनंदन ने नहीं बताई वो जानकारी पीएम मोदी ने रैली में साझा कर दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी ने अभिनंदन की जानकारी चुनावी रैली में साझा की, कांग्रेस ने साधा निशाना

कन्याकुमारी में पीएम मोदी सभा को संबोधित करते हुए

पाकिस्तान से आज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान स्वदेश लौट रहे हैं. उनके स्वागत में पूरा देश आंखे बिछाकर बैठा हुआ है. लेकिन उनके आने से पहले बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो बात पाकिस्तान में अभिनंदन ने नहीं बताई वो जानकारी पीएम मोदी ने रैली में साझा कर दी.

Advertisment

इसे भी पढ़ें: जमात- ए-इस्लामी JK के बाद अब हुर्रियत पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है -सूत्र

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'विंग कमांडर अभिनंदन ने दुश्मन देश की गिरफ्त में होने के बावजूद अपनी जानकारी को देने से मना कर दिया था. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री एक चुनावी रैली में बिना किसी हिचक के उसकी जानकारी साझा कर रहे हैं.

दरअसल, जब अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने अपने हिरासत में लिया तो पूछा कि आप भारत के किस राज्य से हैं, तो उन्होंने बताने से मना कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह दक्षिण भारत से हैं.

लेकिन आज कन्याकुमारी की रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे गर्व है कि हमारा बहादुर पायलट अभिनंदन और हमारी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण जी दोनों तमिलनाडु से है.'

बता दें कि जेनेवा संधि के तहत अभिनंदन को पाकिस्तान वापस कर रहा है. जेनेवा संधि में कहा गया है कि किसी भी युद्धबंदी से गलत बर्ताव नहीं किया जा सकता है. और ना ही उससे पर्सनल सवाल किया जा सकता है. हमारा वीर विंग कमांडर ने भी यही किया उसने नाम, बैच नंबर के अलावा किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Narendra Modi Priyanka chaturvedi abhinandan
Advertisment