logo-image

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल, कहा- पाकिस्तान में आतंकी मारे या पेड़ उखाड़े

कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, क्या 300 आतंकवादी मारे गए हां या नहीं?.

Updated on: 04 Mar 2019, 12:24 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, क्या 300 आतंकवादी मारे गए हां या नहीं?. इसका क्या मकसद था? क्या आप आतंकवादी मारे या पेड़ उखाड़ रहे थे? क्या यह चुनाव हथकंडा था?. विदेशी शत्रु से लड़ने की आड़ में छल हमारी जमीन के पास है. सेना का राजनीतिकरण बंद करो, यह राज्य की तरह पवित्र है. अंत में उन्होंने लिखा, ऊंची दुकान फीका पकवान.

यह भी पढ़ें ः पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर का राग, कहा- जो ये समस्या सुलझाएगा उसे नोबेल पुरस्कार दें

बता दें कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को ट्वीट कर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, पीएम नरेंद्र मोदी का सेना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. क्या यह चुनाव हथकंडा था? हालांकि उन्होंने ये सारी बात बिना किसी का नाम लिए कही है. बता दें कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले के बाद कहा था कि आतंकवादियों को कोई देश या जाति नहीं होता है. इस पर उनकी काफी किरकिर भी हुई थी.