New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/26/harish-rawat-28-5-17.jpg)
File Pic (हरीश रावत)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
File Pic (हरीश रावत)
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर खूब एक्टिव हैं. उन्होंने भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की विजेता सांसद साध्वी प्रज्ञा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भी आड़े हाथों लिया है. रावत में फेसबुक पर मीडिया की बहुत सारी न्यूज वेबसाइट्स को टैग करते हुए लिखा है कि,
'भाजपा आविष्कारित राष्ट्रवाद जिंदाबाद!! देखिये कितना बड़ा क्रूर सत्य है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे को राष्ट्रभक्त बताने वाली, कर्मयोगी Digvijaya Singh जी को ढाई लाख से ज्यादा मतों से पराजित कर देती हैं! मुंबई हमले के दौरान निर्दोष लोगों को आतंकवादियों के हाथों से बचाने में प्राण गंवाने वाले हेमंत करकरे जी को श्रापित कर मरने का श्राप देने वाली महिला सबसे बड़ी राष्ट्रभक्त बन जाती है! एक फिल्मी डायलॉग है "जिसके सर पर हाथ फिरा दूं, किस्मत चमके उसकी" तो Bharatiya Janata Party (BJP) जिसके सर पर भी हाथ फिरा दे रही है, उसकी किस्मत चमक जा रही है।'
इसके पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार के बाद फेसबुक पर लिखा था. यह समय नेतृत्व के साथ खड़ा होने का है. हम सब उत्तराखंड के कांग्रेसजन प्रीतम सिंह जी के साथ खड़े हैं और मजबूती से खड़े रहेंगे. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैदान में उतारा था. सब मिलकर पार्टी को जनविश्वास हासिल हो, इसके लिये कठिन परिश्रम करेंगे. नैनीताल-उधमसिंह नगर में अजय भट्ट को जीत हासिल हुई थी. उन्हें कुल 444651 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर यहां बसपा के इंजीनियर नवनीत अग्रवाल थे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के हरीश रावत थे.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau