/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019HardikSlaps-21.png)
हार्दिक पटेल को सुरेंद्र नगर में एक रैली में किसी ने थप्पड़ जड़ दिया.
गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक जनसभा के दौरान एक शख्स ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ दिया. घटना उस समय हुई, जब वह बलदाणा गांव में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर इस घटना का आरोप लगाया है. हार्दिक पटेल का कहना है कि बीजेपी उन्हें मरवाने की कोशिश कर रही है.
#WATCH Congress leader Hardik Patel slapped during a rally in Surendranagar,Gujarat pic.twitter.com/VqhJVJ7Xc4
— ANI (@ANI) April 19, 2019
हार्दिक पटेल मंच से रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान एक शख्स मंच पर चढ़ा और हार्दिक पटेल के करीब गया. जब तक हार्दिक कुछ समझ पाते, उस शख्स ने हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ दिया. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उस शख्स को दबोच लिया.
एक दिन पहले ही बीजेपी के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर एक शख्स ने जूता फेंका था. उसकी पहचान कानपुर के डा. शक्ति भार्गव के रूप में हुई थी. दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और शुक्रवार को उसे कानपुर उसके घर ले गई है. प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के महासचिव और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे.