logo-image

PM मोदी के हमले का अहमद पटेल ने दिया करारा जवाब, कहा- ये कांग्रेस का अपमान नहीं बल्कि जवानों का है

बीजेपी ने जहां इस चुनावी मौसम में सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकवाद के मुद्दे को भुनाया है तो वहीं अब इस लिस्ट में कांग्रेस का नाम भी जुड़ गया है.

Updated on: 03 May 2019, 07:31 PM

नई दिल्ली:

देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान पूरे हो चुके है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत के लिए हर दांव-पेंच लगान में जुटी हुई है. वहीं बीजेपी अपनी सत्ता बचाने के लिए लगातार हर संभव कोशिश कर रहीं है. बीजेपी ने जहां इस चुनावी मौसम में सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकवाद के मुद्दे को भुनाया है तो वहीं अब इस लिस्ट में कांग्रेस का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस ने कहा था कि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.

कांग्रेस के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'एसी कमरों में बैठकर कागज में सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ही कर सकती है. पहले उन्होंने कहा कि हमने 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक की. कल कहा कि हमने 6 बार की. अब कुछ दिन में कह देंगे कि हमने हर रोज स्ट्राइक की.'

इसके साथ ही पीएम ने कहा, 'मैं पूछता हूं कि ये कैसी स्ट्राइक थी भाई, जिसके बारे में न आतंकियों को कुछ पता चला और न ही स्ट्राइक करने वालों को कुछ पता चला. पाकिस्तान को कुछ नहीं पता और न ही देश की जनता को कुछ पता चला. मुझे लगता है कि कांग्रेस में ऐसे लोग है जो उम्र के किसी भी पड़ाव में वीडियो गेम खेलते रहते हैं और शायद सर्जिकल स्ट्राइक को भी वीडियो गेम समझकर आनंद लेते होंगे.'

पीएम मोदी के इस बयान का पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, 'वो (बीजेपी) किसी भी तरह चुनाव जितना चाहते है. हमने कभी बांग्लादेश युद्ध या एयर स्ट्राइक का श्रेय नहीं लिया क्योंकि इसका श्रेय सेनाओं को जाना चाहिए. ये कांग्रेस का अपमान नहीं है बल्कि यह जवानों का अपमान है.'

गौरतलब है कि  कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की बात कही थी. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा, 'एक सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 में जम्मू-कश्मीर में पुंछ के बट्टल सेक्टर में किया. दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक 30 अगस्त-1 सितंबर 2011 को नीलम नदी घाटी के शारदा सेक्टर में किया गया. वहीं, तीसरा सर्जिकल स्ट्राइक 6 जनवरी 2013 को सावन पात्ररा चेकपोस्ट पर किया गया. वहीं 27-28 जुलाई 2013 को नाजपीर सेक्टर में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया. 6 अगस्त 2013 को नीलम वैली में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया. 14 जनवरी को 2014 को भी एक सर्जिकल स्ट्राइक किया गया.'

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार में दो बार सर्जिकल स्ट्राइक को भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा कि जिन्होंने सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक की वो अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.