राहुल गांधी ने कहा- हम 72 हजार रुपये देंगे और जरूर देंगे, क्‍योंकि हम झूठे नहीं, जानें बड़ी बातें

घोषणापत्र जारी होने के बाद अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा- एक साल पहले जब इस पर हमने काम शुरू किया था, तब मैंने कहा था कि ऐसा न हो कि यह एसी रूम में बना घोषणापत्र लगे.

घोषणापत्र जारी होने के बाद अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा- एक साल पहले जब इस पर हमने काम शुरू किया था, तब मैंने कहा था कि ऐसा न हो कि यह एसी रूम में बना घोषणापत्र लगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने कहा- हम 72 हजार रुपये देंगे और जरूर देंगे, क्‍योंकि हम झूठे नहीं, जानें बड़ी बातें

राहुल गांधी (ANI)

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस ने घोषणापत्र को जनआवाज 2019 नाम दिया है. घोषणापत्र जारी होने के बाद अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा- एक साल पहले जब इस पर हमने काम शुरू किया था, तब मैंने कहा था कि ऐसा न हो कि यह एसी रूम में बना घोषणापत्र लगे. मैंने कहा था कि घोषणापत्र में लोगों की आवाज होनी चाहिए. उसी को समाहित करने का प्रयास इस घोषणापत्र में किया गया है. आप भी जानें राहुल गांधी के संबोधन की बड़ी बातें: 

Advertisment
  1. घोषणापत्र का सबसे बड़ा आकर्षण 'न्‍याय' स्‍कीम है. राहुल गांधी ने इस बारे में कहा- हम गरीबों को 72 हजार रुपये देंगे. हम झूठे नहीं हैं. पहले साल में ही यह वादा पूरा होगा. अगर नरेंद्र मोदी अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दे सकते हैं तो हम भी देश के गरीबों को 20 प्रतिशत रुपये दे सकते हैं. 72 हजार रुपये हम देंगे और जरूर देंगे.
  2. 2020 तक 22 लाख रोजगार दिए जाएंगे, जो सरकारी पद खाली हैं, उनको भर दिया जाएगा. तीन साल तक के लिए हिन्‍दुस्‍तान के युवाओं को बिजनेस के लिए कोई अनुमति की जरूरत नहीं होगी.
  3. पूरा देश जानता है कि मनरेगा ने देश की कितनी मदद की थी. नई सरकार आई तो मनरेगा में 100 दिन के बदले 150 दिन रोजगार फिक्‍स करेंगे.
  4. देश के किसानों के लिए एक अलग किसान बजट होना चाहिए. देश के किसान को पता होना चाहिए कि उसे कितना पैसा दिया जाना चाहिए.
  5. करोड़पति बैंक से लोन लेते हैं. अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी जैसे लोग बैंक का पैसा लेकर भाग जाते हैं, जबकि किसानों को जेल भेज दिया जाता है. इसे क्रिमिनल ऑफेंस हम नहीं, बल्‍कि सिविलियन ऑफेंस मानेंगे.
  6. शिक्षा में जीडीपी का 6 प्रतिशत रुपये डाले जाएंगे. हम बीमा को लेकर निजी अस्‍पतालों पर भरोसा नहीं करेंगे.
  7. पिछले 5 सालों में बीजेपी की सरकारों ने देश को बांटने का काम किया है, नफरत फैलाने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी देश को एक करने का प्रयास करेगी.
  8. जीएसटी में कम से कम टैक्‍स होगा अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो. गब्‍बर सिंह टैक्‍स का अंत होगा.
  9. देश में रोजगार का नैरेटिव है, देश की सच्‍चाई बेरोजगारी है, किसानों की समस्‍याएं हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP congress rahul gandhi manifesto loksabha election 2019
Advertisment