कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपनी तीन दिवसीय गंगा यात्रा प्रयागराज से शुरू की. वह क्रूज बोट पर सवार होकर अपने काफिले के साथ प्रयागराज (Prayagraj) से वाराणसी तक गंगा यात्रा कर रही हैं. यात्रा की शुरुआत करते समय उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नौजवान और किसान परेशान हैं, मगर उन्हें बेमतलब के मुद्दों में उलझाया जा रहा है. इस दौरान वह गंगा नदी के तट पर बसे गांवों के लोगों के साथ संवाद भी कर रही हैं. बोट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुछ छात्र-छात्राएं और कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद हैं.
प्रियंका दुमदुमा घाट पहुंचीं. उन्होंने कहा, 'चुनाव सरकार बदलने के लिए हो रहा है. आपका भविष्य बदलने के लिए चुनाव हो रहा है. राहुल गांधी के हाथ को मजबूत कीजिए.'
प्रियंका गांधी ने लोगों से पूछा, 'आपके पास रोजगार है क्या? .. जनता के लिए राजनीति होनी चाहिए. जनता की आवाज सुनी जानी चाहिए. लेकिन आवाज उठाने वालों को डराया जाता है.' प्रियंका गांधी ने कहा कि 45 सालों में सबसे कम रोजगार मोदी शासन में मिला. छह महीने से मनरेगा का पैसा नहीं मिला है. किसानों को फसल का बाजिब दाम मिलना चाहिए. युवाओं को रोजगार चाहिए. महिलाओं को सुरक्षा चाहिए. चुनावी मुद्दे ये हैं, लेकिन इन मुद्दों से भटकाया जा रहा है.'
और पढ़ें: ओडिशा: BJD ने लोकसभा के 9 और विधानसभा के 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो 10 दिनों में किसानों के कर्ज माफ कर दिए गए. राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों को राहत दी गई. उनका कर्ज माफ किया गया.
प्रियंका ने कहा कि किसानों को फसल का बाजिब दाम मिलना चाहिए. युवाओं को रोजगार चाहिए. महिलाओं को सुरक्षा चाहिए. ये सभी बड़े चुनावी मुद्दे हैं, लेकिन इन मुद्दों से भटकाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोच-समझकर उम्मीदवार चुनें.' प्रयागराज से शुरू हुई प्रियंका गांधी की तीन दिवसीय गंगा यात्रा 20 मार्च को बनारस में खत्म होगी.
Source : IANS