कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की, केसी वेणुगोपाल का टिकट कटा

इसी के साथ पार्टी 11 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनावों के लिए अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की, केसी वेणुगोपाल का टिकट कटा

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार की देर रात नौ उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी कर दी. इनमें महाराष्ट्र से सात और केरल के दो उम्मीदवार शामिल हैं. इसी के साथ पार्टी 11 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनावों के लिए अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

Advertisment

कांग्रेस ने केरल की अलापुझा सीट से शनिमोल उस्मान और अतिंगल से अडूर प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. अलापुझा सीट का प्रतिनिधित्व इस समय एआईसीसी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल कर रहे हैं.

पार्टी ने महाराष्ट्र की नन्दुरबार सीट से के सी पाडवी, धुले से कुनाल रोहिदास पाटिल, वर्धा से चारूलता खाजासिंह टोकस, यवतमाल-वाशिम से मानिकराव जी ठाकरे, मुम्बई दक्षिण सेंट्रल से एकनाथ गायकवाड़, शिरडी से भाऊसाहिब कांबले और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से नवीनचंद्र बांदिवडेकर को उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस सूची को मंजूरी दी गई थी.

Source : PTI

loksabha election 2019 rahul gandhi congress General Election 2019 KC Venugopal
      
Advertisment