कांग्रेस ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की चार सीटों के साथ ही लोकसभा की पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से विश्वरूप मंडल, घाटल से खांडकर एम. सैफुल्ला, तामलुक से लक्ष्मण चंद्र सेठ को टिकट दिया गया है. सेठ पूर्व में माकपा नेता थे. सैयद शाहिद इमाम को उत्तर कोलकाता से टिकट दिया गया है. ओडिशा में पूर्व प्रदेश प्रमुख सरत पटनायक को संबलपुर से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की.
Source : IANS