/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019amarnathtripathi-32.jpg)
अमरमणि त्रिपाठी (फाइल फोटो)
कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री त्रिपाठी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह अब सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इससे पहले गुरुवार रात को घोषित हुई सूची में कांग्रेस ने उन्हें महराजगंज सीट से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में मचे विवाद के कारण उनका नाम आज (शुक्रवार को) अचानक हटा दिया गया.
पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी हैं. वह फिलहाल जेल में बंद हैं. इससे पहले शिवपाल यादव की अगुवाई वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से तनुश्री को टिकट मिला था.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव के लिए 12 और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें सात प्रत्याशी उड़ीसा, चार बिहार और एक उत्तर प्रदेश का घोषित किया गया है. प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा.
Source : IANS