मध्य प्रदेश की 17 सीटों पर नाम कांग्रेस ने फाइनल किया उम्‍मीदवारों के नाम! यहां से लड़ेंगे सिंधिया

मध्य प्रदेश की 17 सीटों पर नाम कांग्रेस ने फाइनल किया उम्‍मीदवारों के नाम, यहां से लड़ेंगे सिंधिया

मध्य प्रदेश की 17 सीटों पर नाम कांग्रेस ने फाइनल किया उम्‍मीदवारों के नाम, यहां से लड़ेंगे सिंधिया

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश की 17 सीटों पर नाम कांग्रेस ने फाइनल किया उम्‍मीदवारों के नाम! यहां से लड़ेंगे सिंधिया

प्रतिकात्‍मक चित्र

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने वाला था. सोमवार को दिल्ली में देर रात तक चली पार्टी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पार्टी ने अधिकतर सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं.  सूत्रों के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों की मंजूरी मिलने के बाद पार्टी की तरफ से नामों आधिकारिक ऐलान कर दिया है. सूत्रों के अनुसार जबलपुर से बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह के खिलाफ पार्टी ने राज्यसभा सांसद विवेक तनखा को अपना उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी परंपरागत सीट गुना-शिवपुरी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि अभी आधकारिक लिस्‍ट जारी नहीं हुई है.

Advertisment

सूत्र बताते हैं कि इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से नाम सामने आने के बाद ही कांग्रेस अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में चल रही कांग्रेस की केंद्रीय समिति की बैठक में मध्य प्रदेश की 17 सीटों पर नाम फाइनल हो गए हैं.

सूत्रों के अनुसार इन नामों पर लगी फाइनल मोहर
1. जबलपुर – विवेक तनखा
2. छिंदवाड़ा – नकुलनाथ
3. सीधी – अजय सिंह
4. सतना – राजेंद्र सिंह
5. गुना - ज्योतिरादित्य सिंधिया
6. रीवा – सिद्धार्थ तिवारी
7. खंडवा – अरुण यादव
8. दमोह – रामकृष्ण कुसमारिया
9. मंडला – भूपेंद्र बरकड़े
10. देवास – प्रहलाद टिपाणिया
11. उज्जैन – नीतीश सिलावट
12. सागर – प्रभु सिंह ठाकुर
13- खरगोन – प्रवीणा बच्चन
14. धार – गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी
15. मुरैना – रामनिवास रावत

Source : News Nation Bureau

congress candidate list for madhya pradesh
Advertisment