असम में घुसपैठ को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी पार्टी ने अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए सीमा पार से घुसपैठ को बढ़ावा दिया. मोदी ने मांगलादेई क्षेत्र के केनदुकोना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. बाद में उन्होंने असम के बराक घाटी में सिलचर में एक अन्य रैली को संबोधित किया.
मंगादलदेई और बराक घाटी की दो सीटों-सिलचर और करीमगंज में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होंगे. मोदी ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने लंबे समय तक मामले को अटकाए रखा. उन्होंने ऐसा अपने वोट बैंक राजनीति के लिए किया. पार्टी 1971 के युद्ध के बाद इस देश की समस्या सुलझा सकती थी- चाहे वह पूर्वोत्तर हो या कश्मीर हो, लेकिन उन्होंने वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसा नहीं किया."
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया ताकि वे इससे लाभ उठाते रहे.
Source : IANS