मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

मध्य प्रदेश में लेाकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी है

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

बीजेपी-कांग्रेस

लेाकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी है. बीजेपी की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नाम प्रमुख हैं तो कांग्रेस की सूची में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम प्रमुख हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के पास है इतनी संपत्ति, आय का स्त्रोत जानकर चौंक जाएंगे

बीजेपी (BJP) के 40 स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान, विजेश लूनावत, राम लाल, थावरचंद गहलोत, नरेंद्र तोमर, उमा भारती, पियूष गोयल, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, सुमित्रा महाजन, योगी आदित्य नाथ, देवेंद्र फडणवीस, हेमा मालिनी, कैलाश विजयवर्गीय, विनय सहस्त्रबुद्घे, अनिल जैन, सतपाल महाराज, शहनवाज हुसैन, प्रभात झा, राकेश सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, सतीश उपाध्याय, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, यशोधरा राजे सिंधिया, केशव प्रसाद मौर्य, मनोज तिवारी, विक्रम वर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, सुहास भगत, मनोहर उटवाल, बंसीलाल गुर्जर, विनोद गोटिया और जयभान सिंह पवैया के नाम हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पर मायावती ने बोला हमला, आरक्षण को लेकर कही ये बड़ी बात

इसी तरह कांग्रेस (Congress) के स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, कमलनाथ, प्रियंका गांधी वाड्रा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला, नवजोत सिंह सिद्घू, पी एल पुनिया, सचिन पायलट, राजा रामपाल, आचार्य प्रमोद कृष्णन, राज बब्बर, गोविंदा, नगमा मोरारजी, नदीम जावेद, नाना भाउ पटोले, कांति लाल भूरिया, विवेक तन्खा, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह, गोविंद सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, मुकेश नायक, पी सी शर्मा, फूल सिंह बरैया, प्रभुराम चौधरी, लाखन सिंह यादव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, नामदेव सिंह त्यागी, गुलाब सिंह किरार, सैयद अहमद, रामकृष्ण कुसमरिया, महेंद्र सिसौदिया और हार्दिक पटेल के नाम हैं.

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने गांधी परिवार पर बोला हमला, ममता बनर्जी को लेकर कही ये बड़ी बात

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. जिसमें 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होने वाला है. चुनाव के लिए राज्य में प्रचार जोर पकड़ने लगा है.

यह वीडियो देखें-

Source : IANS

congress madhya-pradesh BJP congress star campaigners BJP star campaigners Madhya Pradesh BJP Madhya Pradesh Congress
      
Advertisment