राहुल गांधी के लाल कृष्ण आडवाणी टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने पलटबार करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे तरीके से हताश हो चुकी है. कांग्रेस ने घुटने टेक दिए हैं. गोयल ने कहा, कांग्रेस की तरफ से चुनावी स्तर को गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, कि राहुल जी को शायद सभ्यता नहीं आती.
Advertisment
Union Min&BJP leader P Goyal on Rahul Gandhi's remark 'Advani ji ko stage se laat maarke uthar diya gaya hai': Congress poore tareeke se hataash ho chuki hai. Ghutne tek diye hain unhone. Chunav ka sthar ghirane ki koshish ki ja rahi hai. Rahul ji ko sabhyata shayad aati nahi hai pic.twitter.com/jg3pDuFHev
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. हरिद्वार में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी हिंदू धर्म की बात करते हैं. हिंदू धर्म में सबसे जरूरी चीज गुरु होता है. आडवाणी जी नरेंद्र मोदी के गुरु हैं. आडवाणी जी की हालत देखी है आपने? आडवाणी जी को स्टेज से लात मारकर उतार दिया गया है.
ज्ञात रहें इससे पहले राहुल ने महाराष्ट्र में लाल कृष्ण आडवाणी के बारे में बोलते हुए कहा था कि मोदी ने आडवाणी जी को जूता मारकर स्टेज से उतार दिया था. राहुल के बयान को बीजेपी ने गंभीरता से लिया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट से राहुल को मर्यादा में रहने की नसीहत दी थी. सुषमा ने कहा था कि राहुल जी, अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें.