लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की. इसी तहत कांग्रेस ने पंजाब की 2 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
कांग्रेस ने शनिवार को पंजाब की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए, जिनमें पार्टी की युवा इकाई के पर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा का नाम प्रमुख है, जिन्हें भटिंडा से टिकट दिया गया है. पार्टी ने फिरोजपुर से शेर सिंह गुबाया को टिकट दिया है. गुबाया कुछ हुफ्ते पहले अकाली दल से कांग्रेस में शामिल हुए थे.
