Advertisment

Loksabha Election 2019 : BJP को शिकस्त देने के लिए हो सकता है कांग्रेस और आप में गठबंधन, ऐसे होगा सीटों का बंटवारा

BJP को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Loksabha Election 2019 : BJP को शिकस्त देने के लिए हो सकता है कांग्रेस और आप में गठबंधन, ऐसे होगा सीटों का बंटवारा

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. BJP को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. इसके लिए दोनों पार्टियों के बीच पहल शुरू हो गई है. हालांकि, दिल्ली में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी दोनों पार्टियों के बीच जोर आजमाइश जारी है.

यह भी पढ़ें ः Loksabha Electon 2019 : पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जवानों का बढ़ाया मनोबल, कहीं ये बड़ी बातें

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, दिल्ली में AAP से गठबंधन पर बातचीत चल रही है. कांग्रेस और आप तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं, एक सीट किसी मशहूर हस्ती को दी जा सकती है. इस सीट के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के नाम पर विचार चल रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी तीन से अधिक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है, वहीं पंजाब में अपनी चार सीट बरकरार रखने के साथ चंडीगढ़ पर भी दावा जता रही है.

यह भी पढ़ें ः surgicalstrike2 : बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने पीएम पर साधा निशाना, जानें विपक्ष ने क्या कहा

हालांकि, हरियाणा और गोवा में AAP की कोई डिमांड नहीं है, लेकिन पंजाब में Congress आम आदमी पार्टी को चार सीट तैयार नहीं है. कांग्रेस तो दिल्ली में भी AAp के साथ गठबंधन को तैयार नहीं थी, लेकिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस पर दबाव बना रहे हैं. पार्टी के एक नेता ने कहा कि 27 फरवरी को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक के बाद यह मामला उठा था. इसके बाद दिल्ली की कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि अधिकतर नेता गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. साथ ही उनका कहना है कि इस बारे में पार्टी नेतृत्व का जो भी आदेश होगा, वह उन्हें स्वीकार होगा. हालांकि. कई नेता ऐसे भी हैं जो इस गठबंधन के पक्ष में हैं.

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 rahul gandhi congress Sheile dikshit BJP AAP Lok Sabha Election aam aadmi party arvind kejriwal PM Narand Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment