/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/06/Amit-SHah4-26.jpg)
अमित शाह, BJP President (BJP4India Twitter)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह ने अपने चुनावी हलफनामे में सही जानकारी छिपाई है. कांग्रेस उम्मीदवार सीजे चावड़ा ने तो गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से उनको चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करने की भी मांग कर डाली है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने चुनावी हलफनामे में सही जानकारी नहीं दी है, लिहाजा उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए.
अमित शाह का हलफनामा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 2016-17 में राज्यसभा सांसद के तौर पर नामाकंन दाखिल करते वक्त सालाना आय 43,68,450 रुपये और पत्नी सोनल शाह की आय 1,05,84,450 रुपये दिखाई थी. 2017-18 में उनकी कमाई 53,90,970 रुपये हो गई, जबकि पत्नी की कमाई 2,30,82,360 रुपये बढ़ गई.
अमित शाह ने हलफनामे में बताया था, उन्होंने शेयर बाजार में 17.59 करोड़ रुपये निवेश किए हैं, जबकि उनकी पत्नी सोनल शाह का निवेश 4.36 करोड़ रुपये है. अमित शाह के पास 35 लाख रुपये के आभूषण हैं. उनके पास 7 कैरेट के डायमंड और 25 किलो चांदी है. 30 लाख रुपये की ज्वैलरी उन्हे विरासत में मिली है. पत्नी के पास 63 लाख रुपये की ज्वैलरी है. उनके पास 63 कैरेट के डायमंड हैं.
उन्होंने अपने हलफनामे में लिखा कि उनके पास 20,633 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 72,578 रुपये नकद हैं. वहीं 18,89,710 रुपये बैंक में जमा है. अमित शाह को विरासत में मिली संपत्ति की कीमत आज 14,97,92,563 रुपये हैं, जबकि खुद से बनाई गई संपत्ति की कीमत 3,26,53,661 रुपये है. पत्नी के जरिए बनाई संपत्ति की कीमत 5,27,38,692 रुपये है.
अमित शाह ने अपने हलफनामे में यह भी बताया कि उनकी कमाई का जरिया राज्यसभा के सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी, किराए पर दी गई संपत्ति, खेती की आय और शेयर बाजार में निवेश है. सोनल शाह एक गृहिणी हैं. उनकी कमाई का जरिया खेती, शेयर बाजार में निवेश और किराये पर दी गई संपत्ति है. इस हलफनामे से पता चलता है कि अमित शाह की संपत्ति पिछले सात साल में तीन गुना बढ़ी है.
Source : News Nation Bureau