/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/18/Sumalata-Ambreesh-94.jpg)
प्रेस कॉन्फेंस करतीं सुमलता अम्बरीश
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली हैं. एक तरह जहां जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है तो वहीं टिकट न मिलने से कई नेता होकर पार्टी छोड़ दे रहे हैं. इस चुनाव में पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगी हुई हैं. इसी के तहत कर्नाटक में एक कांग्रेसी नेता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण इस नेता ने ऐसा कदम उठाया है.
Sumalatha Ambareesh: Everybody I have met in Mandya has told me the faith they had in him (MH Ambareesh),they will transfer that to me. That way we can keep memory of him alive. The decision I have taken if it hurts anyone,I apologise. I am taking this step to continue his legacy https://t.co/nf886hxKAZ
— ANI (@ANI) March 18, 2019
यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश में 7 सीटों के ऑफर पर मायावती ने कांग्रेस को दी ये चुनौती
कर्नाटक में कांग्रेस नेता और एक्टर, दिवंगत अम्बरीश की पत्नी सुमलता अम्बरीश ने बतौर निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वह मंड्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. सुमलता मंड्या सीट न दिए जाने से कांग्रेस से नाराज हैं. सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत कांग्रेस ने मंड्या सीट जेडीएस (JDS) को दे दी है. जेडीएस से सीएम कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमार स्वामी चुनाव लड़ेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी ने सुमलता को टिकिट देने मांग की थी. ऐसे में तय है कि निर्दलीय सुमलता को मंड्या लोकसभा से कांग्रेस का भी परोक्ष समर्थन मिलेगा.
Source : News Nation Bureau