/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019aapcongress995-94.jpg)
फाइल फोटो
कभी हां, कभी ना के भंवर में फंसा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन लगता है अब किसी किनारे पर पहुंच गया है. माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच बात बन गई है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है. जिस फॉर्मूले पर बात बनी है, उसमें आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस को 3 सीटें देगी, जबकि हरियाणा में कांग्रेस आम आदमी पार्टी को कुछ सीटें देगी. पंजाब में गठबंधन को लेकर अभी चर्चा नहीं हुई है. बताया यह भी जा रहा है कि आप और कांग्रेस गठबंधन हो जाने की स्थिति में दिल्ली को पूर्ण राज्य देने के मसले को जोर-शोर से उठाएंगे.
Delhi Congress leaders meeting underway at state party office. Sheila Dikshit,Haroon Yousuf and state incharge PC Chacko also present pic.twitter.com/hoIMYa2rig
— ANI (@ANI) April 5, 2019
बताया जा रहा है कि गठबंधन हो जाने की स्थिति में कांग्रेस को अपने घोषणापत्र में संशोधन करना होगा. आम आदमी पार्टी की मांग है कि कांग्रेस गठबंधन करने के बाद अपने घोषणापत्र में दिल्ली (एनडीएमसी क्षेत्र को छोड़कर) को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को प्रमुखता से शामिल करे वो भी सत्ता में आने के मात्र 6 माह के अंदर.