Loksabha Election : आप-कांग्रेस में दिल्‍ली को लेकर बन गई बात, इस फॉर्मूले पर लड़ेंगे चुनाव

Loksabha Election : आप-कांग्रेस में दिल्‍ली को लेकर बन गई बात, इस फॉर्मूले पर लड़ेंगे चुनाव

Loksabha Election : आप-कांग्रेस में दिल्‍ली को लेकर बन गई बात, इस फॉर्मूले पर लड़ेंगे चुनाव

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Loksabha Election : आप-कांग्रेस में दिल्‍ली को लेकर बन गई बात, इस फॉर्मूले पर लड़ेंगे चुनाव

फाइल फोटो

कभी हां, कभी ना के भंवर में फंसा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन लगता है अब किसी किनारे पर पहुंच गया है. माना जा रहा है कि दोनों दलों के बीच बात बन गई है और जल्‍द ही इसकी घोषणा हो सकती है. जिस फॉर्मूले पर बात बनी है, उसमें आम आदमी पार्टी दिल्‍ली में कांग्रेस को 3 सीटें देगी, जबकि हरियाणा में कांग्रेस आम आदमी पार्टी को कुछ सीटें देगी. पंजाब में गठबंधन को लेकर अभी चर्चा नहीं हुई है. बताया यह भी जा रहा है कि आप और कांग्रेस गठबंधन हो जाने की स्‍थिति में दिल्‍ली को पूर्ण राज्य देने के मसले को जोर-शोर से उठाएंगे.

Advertisment

बताया जा रहा है कि गठबंधन हो जाने की स्‍थिति में कांग्रेस को अपने घोषणापत्र में संशोधन करना होगा. आम आदमी पार्टी की मांग है कि कांग्रेस गठबंधन करने के बाद अपने घोषणापत्र में दिल्‍ली (एनडीएमसी क्षेत्र को छोड़कर) को पूर्ण राज्‍य का दर्जा देने की मांग को प्रमुखता से शामिल करे वो भी सत्‍ता में आने के मात्र 6 माह के अंदर. 

congress aap set to alliance in delhi in loksabha election 2019 on gradually 3-4 formulla
      
Advertisment