कांग्रेस घोषणापत्र में राष्ट्रद्रोह कानून को खत्म करने का वादा कर राहुल गांधी ने ली मुसीबत मोल

गौरतलब है कि अभिव्यक्ति की आजादी की पक्षधरता करते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में राष्ट्रद्रोह कानून खत्म करने का वादा किया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
कांग्रेस घोषणापत्र में राष्ट्रद्रोह कानून को खत्म करने का वादा कर राहुल गांधी ने ली मुसीबत मोल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस के घोषणापत्र में राष्ट्रद्रोह कानून को हटाने का वादा करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. स्थानीय अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा ने मुख्य न्यायिक अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. इस पर सुनवाई 16 अप्रैल को होगी.

Advertisment

शिकायतकर्ता ने अदालत के समक्ष कहा है, 'घोषणापत्र में इस तरह का वादा कर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्ध क्या करना चाहते हैं. क्या वह देश में आतंकियों को बसाना चाहते हैं? अगर राष्ट्रद्रोह कानून खत्म किया जाता है, तो देश की स्थिति बद् से बद्तर हो जाएगी.'

अदालत में शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्होंने बताया कि इस पर सुनवाई के लिए 16 अप्रैल का दिन तय किया गया है. गौरतलब है कि अभिव्यक्ति की आजादी की पक्षधरता करते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में राष्ट्रद्रोह कानून खत्म करने का वादा किया है.

Source : News Nation Bureau

agra complaint rahul gandhi Against Judicial Magistrate Sedation Law loksabha election 2019 Freedom Of Speech Scrapping
      
Advertisment