/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/16/cpi-m-13.jpg)
सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव बेहद ही नजदीक है. तमाम पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने लगी है. इसी के तहत आज यानी शनिवार को मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सीपीआई(एम) की यह पहली लिस्ट है. सीपीआई (एम) ने पंजाब की 1 सीट, तमिलनाडु की 2 सीट, असम की 2 सीट, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 1-1 सीट, केरल की 16 सीट, मध्य प्रदेश की 1 सीट, ओडिशा की 1 सीट और महाराष्ट्र की 1 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं पश्चिम बंगाल की 16 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. वहीं, केंद्र शासित प्रदेश लक्षयद्वीप में भी सीपीआई(एम) ने 1 सीट पर उम्मीदवार उतार रही है. पश्चिम बंगाल के रायगंज सीट से मो. सलीम को टिकट दिया है. देखें पूरी लिस्ट-
Communist Party of India (Marxist) releases first list of seats for the #LokSabhaElections2019. pic.twitter.com/0PrbhOR0c5
— ANI (@ANI) March 16, 2019
हरियाणा के हिसार से सीपीएम ने सुखबीर सिंह को उतारा है. वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी से दलिप को टिकट दी है. वहीं मध्य प्रदेश रेवा सीट पर जीवन पांडु को उतारा गया है. गौरतलब है कि वामदलों की मौजूदगी वाले वाम मोर्चा ने पश्चिम बंगाल की 25 लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को सूची जारी की थी. इसमें सीपीएम के 15, आरएसपी के दो, फॉरवर्ड ब्लॉक के तीन और सीपीएम के एक उम्मीदवार का नाम शामिल है.
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने जा रहा है. 11 अप्रैल से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जो 19 मई तक चलेगी. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.