मध्य प्रदेश सरकार को सुमित्रा महाजन ने वापस लौटाए सुरक्षाकर्मी और गाड़ियां

उन्होंने कहा कि इंदौर जैसै शांत और सुरक्षित शहर में उन्हें प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली गाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश सरकार को सुमित्रा महाजन ने वापस लौटाए सुरक्षाकर्मी और गाड़ियां

सुमित्रा महाजन

मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के छह दिन बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्थानीय पुलिस (इंदौर पुलिस) की गाड़ियां और सुरक्षाकर्मी शनिवार को मध्य प्रदेश सरकार को लौटा दिया है. उन्होंने कहा कि इंदौर जैसै शांत और सुरक्षित शहर में उन्हें प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली गाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर किया वार कहा, नाम नहीं लूंगा, नहीं तो नहाना पड़ेगा'

इस बारे में सुमित्रा महाजन ने सीएम कमलनाथ को लिखे पत्र में कहा, 'आगामी लोकसभा चुनावों के कारण 10 मार्च से पूरे देश में (आदर्श) आचार संहिता लागू हो गई है. मैंने उसी दिन से इंदौर में सरकारी गाड़ियों का उपयोग करना बंद कर दिया था लेकिन लोकसभा अध्यक्ष के संवैधानिक पद पर मेरे अब भी आसीन होने के कारण सुरक्षा गार्ड और पुलिस की गाड़ियां मेरी (निजी) गाड़ी के साथ चल रही हैं.'

सुमित्रा महाजन ने आगे लिखा, 'इंदौर जैसे शांत और सुरक्षित शहर में मुझे प्रोटोकॉल के तहत मिलने वाली इन गाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता नहीं है. मैं आपको सूचित करना चाहूंगी कि मैं इन सभी सुविधाओं का त्याग रही हूं.'

Source : IANS

Indore Police Lok Sabha speaker Sumitra Mahajan Code of Conduct Madhya Pradesh Government
      
Advertisment