New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/17/kNeaEvd2-72.jpg)
कांग्रेस नेता दिगंबर कामत
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कांग्रेस नेता दिगंबर कामत
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की गिरती सेहत के बीच भाजपा ने 'गोवा में राजनीतिक परिवर्तन' पर विचार शुरू कर दिया है. इसके अलावा कई तरह की खबरें राजनीतिक बाजार में गर्म हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगम्बर कामत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जिसका खुद कांग्रेस नेता दिगम्बर कामत ने बीजेपी की इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी की बातें बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा, मैं रात गोवा लौटूंगा और सोमवार को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में भाग लूंगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं निजी काम के लिए दिल्ली गया था.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस पीसी घोष होंगे भारत के पहले लोकपाल
Congress MLA & former Goa CM Digambar Kamat to ANI: News about my entry in BJP is being planted by vested interests, it is bogus. I will return to Goa tonight & attend the Congress Legislature Party (CLP) meeting on Monday. I had gone to Delhi for personal work. (File pic) pic.twitter.com/sxytHWUcLg
— ANI (@ANI) March 17, 2019
मनोहर पर्रिकर से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
इससे पहले कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर ने भी दिगम्बर कामत को लेकर बयान दिया उन्होंने कहा, कामत पार्टी नहीं छोड़ेंगे और हमें इसमें कोई संदेह नहीं है. हमें पूरा विश्वास है. चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कामत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. पूर्व सीएम भी हैं यह भाजपा है उन्होंने कहा यह भाजपा है जो अफवाहें फैलाती है.
Chandrakant Kavlekar, Congress: Digambar sahab (Digambar Kamat, former Chief Minister of Goa) will not leave the party, we have no doubts about it. we have full faith. He is a senior leader, also an ex-CM. It is BJP that spreads rumours. pic.twitter.com/oqTlEQXhvL
— ANI (@ANI) March 17, 2019
Source : News Nation Bureau