राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा- मोदी सरकार की उपलब्धियां 'जीरो' हैं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए शनिवार को कहा कि उसकी उपलब्धियां ‘जीरो’ हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश का किसान वर्ग मोदी सरकार के खिलाफ है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए शनिवार को कहा कि उसकी उपलब्धियां ‘जीरो’ हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश का किसान वर्ग मोदी सरकार के खिलाफ है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा- मोदी सरकार की उपलब्धियां 'जीरो' हैं

सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए शनिवार को कहा कि उसकी उपलब्धियां ‘जीरो’ हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश का किसान वर्ग मोदी सरकार के खिलाफ है. जमवारामगढ़ में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने सौ स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी, एक भी नहीं बनी. किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात की थी लेकिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं. आंदोलन कर रहे हैं सड़कों पर. आज अगर सबसे ज्यादा कोई मोदी सरकार के खिलाफ है तो वह इस देश का किसान है, यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं.'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'सबको बर्बाद कर दिया. अब तो व्यापारी भी रो रहे हैं. जीएसटी और जिस प्रकार नोटबंदी हुई किसी से फायदा नहीं हुआ. किस मुंह से बात करते हैं मोदी वोट मांगने की. उन्होंने कहा, मोदी बोलने में माहिर हैं, लटके झटके करने में माहिर हैं.’

इसे भी पढ़ें: यूपी में अपना दल के कृष्‍णा पटेल गुट ने कांग्रेस से मिलाया हाथ, 2 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां जीरो बताते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ किया नहीं.. उपलब्धियां जीरो ..और अब ये लोग जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं.’

गहलोत ने कहा कि आज देश में जो वास्तविक मुद्दे हैं, उन पर बात नहीं हो रही है, भावनात्मक मुद्दे उछाले जा रहे हैं. जबकि इस पर बात होनी चाहिए कि अच्छी शिक्षा मिले, स्वास्थ्य सुविधाएं सभी को सुलभ हों, सड़कें अच्छी हों, शुद्ध पेयजल मिले, किसान को बिजली मिले-सिंचाई को पानी मिले ये बहस के विषय होने चाहिए.

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi Modi Government cm-ashok-gehlot lok sabha election 2019
Advertisment