लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण बचा है. इसके लिए 19 मई को वोटिंग होगी. सभी राजनीतिक पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. छह चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान 19 को होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रोड शो करेंगे. उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश और बिहार में रैली करेंगे. पटना में रोड शो भी करेंगे. वहीं राहुल गांधी अलवर गैंग पीड़िता से मुलाकात करेंगे. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी वाराणसी में संयुक्त रैली करेंगे. इस दौरान मायावती और अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे.
Source : News Nation Bureau