/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/10/sunil-arora-35-5-30.jpg)
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (फाइल फोटो)
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान करने आएं और वोट करें. आपके एक वोट से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है. आप वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें. 11 अप्रैल गुरुवार को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 20 राज्यों में वोटिंग होगी.
Chief Election Commissioner, Sunil Arora: It's a humble appeal that more & more people should come & cast their votes so that the bedrock of democracy strengthens. Our efforts will be fructified if each one of us who is an elector shows adequate zeal & faith in democratic system pic.twitter.com/7bKv9xx9ON
— ANI (@ANI) April 10, 2019
रातों-रात रहस्यमयी तरीके से प्रेगनेंट हो गई 19 साल की लड़की, सुबह उठते ही 45 मिनट के अंदर पैदा हो गया बच्चा
देशभर में चुनाव 7 चरणों में होने जा रहा है जो 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई को खत्म होगा. पहला चरण के लिए चंद घंटों बाद ही वोटिंग होगी. पहले चरण में 91 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से वोटिंग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से लोकतंत्र में विश्वास को बढ़ाता है.
Source : News Nation Bureau