/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/chandra-babu-naidu-on-exit-poll-49.jpg)
चंद्रबाबू नायडू (फोटो:ANI)
रविवार को लोकसभा चुनाव की आखिरी वोटिंग होने के साथ ही अलग-अलग चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाया. जिसमें एनडीए को फिर से बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया. हालांकि एग्जिट पोल कितना सही होता है इसका पता 23 मई (lok sabha election 23 may result) को आएगा जब वोटों की गिनती होगी. इधर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एग्जिट पोल को झूठा करार देते हुए कहा, 'मुझे 1000 प्रतिशत विश्वास है कि आंध्र में टीडीपी चुनाव जीतेगी. मुझे 0.1 प्रतिशत इसमें शक भी नहीं है...हम लोग चुनाव जीत रहे हैं.'
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu: I am 1000 per cent confident that TDP will win the elections. I don't have even 0.1 per cent doubt, we are going to win. pic.twitter.com/7N7PSSZyYU
— ANI (@ANI) May 20, 2019
काउंटिंग पर सवाल उठाते हुए चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा, 'गिनती में बहुत सारी समस्या हैं. चुनाव आयोग को इन्हें सुलझाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए. ईवीएम के साथ-साथ प्रिंटर को लेकर भी बहुत सारी अफवाहें हैं कि इसमें हेरफेर किया जा सकता है. चुनाव आयोग ने संदेह को गुंजाइश में बदलने का मौका दिया है.'
AP CM N Chandrababu Naidu: There are many problems in counting process. The EC should take steps to resolve all those problems. There are many rumours regarding EVMs, including that printers may be manipulated &that control panels will be changed. EC has given scope for suspicion pic.twitter.com/UOlmQRoErm
— ANI (@ANI) May 20, 2019
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को चाहिए अजित डोवाल जैसा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, हो रही तलाश
बता दे कि 19 मई को आए एग्जिट पोल में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को सत्ता में वापसी करते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद महागठबंधन में खलबली मच गई है. महागठबंधन के कई नेता एग्जिट पोल को झूठा करार देते हुए एक साथ मजबूती से खड़े होने की अपील कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- एग्जिट पोल के बाद महागठबंधन में खलबली
- चंद्रबाबू नायडू ने टीडीपी के जीत का किया दावा
- चुनाव आयोग पर नायडू ने उठाया सवाल
Source : News Nation Bureau