पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मतदाताओं-सुरक्षाबलों के बीच झड़प, वोटिंग रोकी गई

स्थानीय मतदाता सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की जिसके चलते 2 लोग घायल हो गए.

स्थानीय मतदाता सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की जिसके चलते 2 लोग घायल हो गए.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मतदाताओं-सुरक्षाबलों के बीच झड़प, वोटिंग रोकी गई

सांकेतिक चित्र

पश्चिम बंगाल के बीरभूम के डबराजपुर में फायरिंग. केन्द्रीय सुरक्षाबलों और मतदाताओं में हुई झड़प. स्थानीय मतदाता सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की जिसके चलते 2 लोग घायल हो गए. हिंसा की खबरों के मिलने पर चुनाव आयोग ने वहां मतदान रोकने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisment

इसके पहले बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राज्य की सत्तारूढ़ सरकार पर गड़बड़ी कराने का आरोप लगाते हुए कहा था कि आसनसोल में सरकारी अधिकारियों की मदद से बूथ कैप्चरिंग हो रही है. इस घटना के अलावा आसनसोल के कई बूथों पर हिंसक संघर्ष की भी खबरें हैं. कई जगह पुलिस और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें हैं. बूथ का अधिकार हाथ जोड़ता हुआ नजर आया था.

यह भी पढ़ें - क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां फिर पहुंची ससुराल, किया ये शर्मनाक काम

Source : News Nation Bureau

IN dubrajpur central forces bullet in air apparently there was a clash between forces and voters voters were pelting stones on central forces
      
Advertisment