पश्चिम बंगाल के बीरभूम के डबराजपुर में फायरिंग. केन्द्रीय सुरक्षाबलों और मतदाताओं में हुई झड़प. स्थानीय मतदाता सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की जिसके चलते 2 लोग घायल हो गए. हिंसा की खबरों के मिलने पर चुनाव आयोग ने वहां मतदान रोकने के निर्देश दिए हैं.
इसके पहले बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने राज्य की सत्तारूढ़ सरकार पर गड़बड़ी कराने का आरोप लगाते हुए कहा था कि आसनसोल में सरकारी अधिकारियों की मदद से बूथ कैप्चरिंग हो रही है. इस घटना के अलावा आसनसोल के कई बूथों पर हिंसक संघर्ष की भी खबरें हैं. कई जगह पुलिस और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें हैं. बूथ का अधिकार हाथ जोड़ता हुआ नजर आया था.
यह भी पढ़ें - क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां फिर पहुंची ससुराल, किया ये शर्मनाक काम
Source : News Nation Bureau