लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर 6 मई को मतदान होगें. इसमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 29, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटें शामिल हैं. पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में इन 51 सीटों में से भाजपा ने 39, कांग्रेस ने 2, टीएमसी ने 7 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की. NewsState.com आपके लिए लाया है सारे प्रत्याशियों की कुंडली. तो देर किस बाद की नीचे टेबल में आपके नेता या जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं उसकी पूरी डिटेल यहां है...
सौजन्य से एडीआर
Source : DRIGRAJ MADHESHIA