Bypolls 2023:एक लोकसभा सीट और 4 विधानसभाओं पर जनता का फैसला ईवीएम में कैद

पंजाब के जालंधर में एक लोकसभा सीट और ओडिशा के झारसुगुड़ा, उत्तर प्रदेश के छानबे और स्वार,  मेघालय के सोहियोंग सहित चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Bypolls 2023

Bypolls 2023( Photo Credit : social media)

Bypolls 2023: बुधवार को यानि आज एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया. शाम छह बजे तक सभी जगहों पर वोटिंग खत्म हो गई. हालांकि अभी सभी जगहों पर कुल मतदान के प्रतिशत सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के साथ उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर उपचुनाव के मतदान किया गया. इसके अतिरिक्त ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेगालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर आज वोटिंग की गई. 

Advertisment

रामपुर की स्वार विधानसभा उपचुनाव में शाम के पांच बजे तक 41.78 फीसदी वोटिंग हुई. आडिसा  के झारसुगुड़ा में 55.20 फीसदी के साथ जालंधर उपचुनाव में 40.62 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद वोटिंग प्रक्रिया बंद हो गई. ओडिशा के झारसुगुड़ा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 55.20 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश के स्वार में 33.66 प्रतिशत, छानबे में 32.64 प्रतिशत और जालंधर उपचुनाव में 40.62 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

Source : News Nation Bureau

Meghalaya Bypolls Odisha Bypolls Uttar Pradesh Bypolls voting today newsnation Bypolls Updates Bypolls 2023 lok sabha seat newsnationtv
      
Advertisment