उत्तर प्रदेश में मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस में आग लगी, 3 झुलसे

चौथे चरण के मतदान के लिए महोबा जिला मुख्यालय से रविवार दोपहर 26 मतदान कर्मियों को एक बस से रवाना किया गया था

चौथे चरण के मतदान के लिए महोबा जिला मुख्यालय से रविवार दोपहर 26 मतदान कर्मियों को एक बस से रवाना किया गया था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस में आग लगी, 3 झुलसे

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश में महोबा जिला मुख्यालय से रविवार को मतदान कर्मियों को लेकर जा रही एक बस कबरई थाना क्षेत्र के कैमाहा गांव के पास सड़क पार करते समय हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आ गई और उसमें आग लग गई. इससे बस में सवार एक पीठासीन अधिकारी सहित तीन मतदान कर्मी घायल हो गए. महोबा के जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव ने बताया, "सोमवार को चौथे चरण के मतदान के लिए महोबा जिला मुख्यालय से रविवार दोपहर 26 मतदान कर्मियों को एक बस से कैमाहा, सुनैचा, बघवा खुड़ा और नहदौरा माफ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में प्रथम चरण का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प, इन दिग्गजों में कांटे की टक्कर

कबरई थाना क्षेत्र के कैमाहा गांव के पास सड़क पार करते समय बस ऊपर से निकले हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ गई और उसमें आग लग गई. इस घटना में पीठासीन अधिकारी महाराज किशोर (प्रधानाध्यापक) और दो अन्य मतदान कर्मी घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया, "घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बस में सवार अन्य मतदान कर्मियों को दूसरे वाहन से उनके मतदान केंद्रों तक पहुंचा दिया गया है."

Source : IANS

Uttar Pradesh mahoba fire in bus lok sabha election 2019 Voter
      
Advertisment