logo-image

बीएसपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, यूपी पुलिस दलितों को वोट डालने से रोक रही है

बीएसपी ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है.

Updated on: 11 Apr 2019, 04:24 PM

नई दिल्ली:

चुनाव का महापर्व आज से शुरू हो चुका है जो 23 मई तक चलेगा. 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के लिए लोग अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपने पसंदीदा प्रतिनिधियों के नाम के आगे बटन दबा रहे हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने चुनाव आयोग का रूख किया है. बीएसपी ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है. बीएसपी ने कहा है, 'कई पोलिंग बूथों पर जहां बसपा वोटरों को, विशेष तौर पर दलितों को वोट डालने से यूपी पुलिस द्वारा रोका जा रहा है. बसपा ने आरोप लगाया कि उच्चाधिकारियों के इशारों पर पुलिस ऐसी कार्रवाई कर रही है. पार्टी ने चुनाव आयोग से तत्काल इस मामले में दखल देने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्रः वोट डाल कर लौट रहे थे लोग, पलट गया ट्रैक्टर, 3 की मौत, 9 घायल

इधर, लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) में हिंसक झड़प हो गई. रसूलपुर गुजरान गांव में गुरुवार दोपहर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर कुछ ग्रामीणों बीएसएफ जवानों से भिड़ गए. ग्रामीणों ने जवानों से हाथपाई की और पथराव किया. स्थिति बिगड़ती देख सुरक्षाबलों ने हवा में गोलियां चला दीं, जिससे हड़कंप मच गया.