लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए बसपा ने शुक्रवार को 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन है. पिछले दिनों कुंवर दानिश अली जनता दल सेक्युलर को छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे. बसपा की लिस्ट में उनका भी नाम है.
बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और पहले चरण के मतदान को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं. आज बीएसपी ने भी यूपी के लिए अपने 11 प्रत्याशी उतारे हैं. इस लिस्ट के अनुसार, दानिश अली को अमरोहा लोकसभा सीट से उतारा गया है.
सहारनपुर सीट से हाजी फजर्लुरहमान, बिजजौर से मलूक नागर, नगीना से गिरीश चंद्र, मेरठ से हाजी मोहम्मद याकूब, गौतमबुद्ध नगर से सतबीर कुमार, बुलंदशहर से योगेश वर्मा, अलीगढ़ से अजीत बालियान, आगरा से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह और आंवला से रुचि वारी को टिकट मिला है.
Source : News Nation Bureau