पीएम मोदी पर मायावती ने बोला हमला, आरक्षण को लेकर कही ये बड़ी बात

मायावती ने कहा कि मोदी द्वारा आरक्षण पर देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी पर मायावती ने बोला हमला, आरक्षण को लेकर कही ये बड़ी बात

मायावती (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने आरक्षण को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा आरक्षण पर देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने गांधी परिवार पर बोला हमला, ममता बनर्जी को लेकर कही ये बड़ी बात

बसपा सुप्रीमो ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी द्वारा आरक्षण पर भी देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है. वे कहते हैं कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा जो वास्तव में इनकी एक और जुमलेबाजी है, क्योंकि कांग्रेस की तरह इनके शासनकाल में भी एससी/ एसटी/ ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह से निष्क्रिय व निष्प्रभावी बना दिया गया है, क्यों ?'

मायावती (Mayawati) ने आगे लिखा, 'इसके अलावा, दलितों, आदिवासियों व ओबीसी वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षित लाखों पदों को नहीं भर कर इन उपेक्षित वर्गो के लोगों का हक मारने का काम क्यों बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा लगातार किया जा रहा है? बीजेपी व प्रधानमंत्री मोदी पहले इसका भी हिसाब-किताब दें.'

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी की तारीफ में बोले पीएम मोदी- दीदी हर साल मेरे लिए खुद सेलेक्ट कर भेजती हैं ये चीजें

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में आयोजित एक जनसभा के दौरान कहा था कि जब तक मोदी है तब तक बाबा साहब ने जो आरक्षण दिया है, उस पर कोई आंच नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा था कि जब तक मोदी है तब तक आपकी जमीन पर भी कोई पंजा नहीं मार सकता.

यह वीडियो देखें-

Source : IANS

bsp President mayawati Narendra Modi Mayawati on PM Modi PM modi Mayawati on reservation
      
Advertisment