यूपी में बीएसपी को लगा बड़ा झटका, विधायक चंद्रप्रकाश मिश्रा ने बीजेपी का दामन थामा

मटियारी से बीएसपी विधायक चंद्रप्रकाश मिश्रा बीजेपी में शामिल होंगे

मटियारी से बीएसपी विधायक चंद्रप्रकाश मिश्रा बीजेपी में शामिल होंगे

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
यूपी में बीएसपी को लगा बड़ा झटका, विधायक चंद्रप्रकाश मिश्रा ने बीजेपी का दामन थामा

प्रतिकात्मक तस्वीर

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले नेताओं का दल बदलना आम बात है. सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए एक-दूसरे खिलाफ रणनीति बना रही हैं. इसकी तहत उत्तर प्रदेश में बीएसपी को एक और झटका लगा. उनके एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः बसपा सुप्रीमो मायावती का ऐलान, नहीं लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव

बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दंगल शुरू हो गया है. नेता लोकसभा टिकट के लिए एक दल से दूसरे दल जा रहे हैं. यूपी में बीएसपी के विधायक चंद्रप्रकाश मिश्रा ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. वह मटियारी से विधायक हैं. बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने चंद्र प्रकाश को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. उन्होंने कहा, वह अमेठी के बड़े नेता है. पूरे देश से लोग बीजेपी में भरोसा जता रहे हैं. इनके पार्टी में आने से हमें ताकत मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, बीजेपी सरकार द्वारा अमेठी में जो विकास हो रहा है उससे प्रभावित होकर चंद्रप्रकाश बीजेपी में शामिल हुए हैं. हम इनका स्वागत कर रहे हैं. बता दें कि यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन लोकसभा चुनाव लड़ेगा. यहां 7 चरणों में मतदान होगा, जिसका रिजल्ट 23 मई को आएगा. 

Source : News Nation Bureau

bsp mla from matiyari chandra prakash mishra to join bjp in up before loksabha election 2019
Advertisment