logo-image

लोकसभा चुनाव में हार के बाद बसपा मंथन के मूड में नहीं !

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जहां एक ओर पूरे विपक्ष में समीक्षा का दौर जारी है, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मंथन के मूड में नहीं है.

Updated on: 30 May 2019, 12:12 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में मिली करारी हार के बाद जहां एक ओर पूरे विपक्ष में समीक्षा का दौर जारी है, वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) मंथन के मूड में नहीं है. नतीजे के बाद बसपा मुखिया मायावती ने एक प्रेसवार्ता में हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया और इसके बाद वे शांत हो गईं. वहीं बसपा के सूत्र बताते हैं कि मायावती हाल फिलहाल संगठन में कुछ खास बदलाव और समीक्षा में अपना समय जाया नहीं करना चाह रही हैं. उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में अपने जीते हुए सभी 10 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक की. उन्होंने आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन जारी रहेगा. 

यह भी पढ़ें- यह हो सकता है पीएम मोदी का संभावित मंत्रिमंडल, इन नेताओं को मिल सकता है मौका

बसपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि गठबंधन से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को नुकसान और बसपा को फायदा हुआ है, इसीलिए वह मंथन नहीं कर रही हैं. मायावती संसद में शून्य से 10 पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा बसपा के वोट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी देखी गई है. इसीलिए उन्होंने समीक्षा की कोई जरूरत नहीं समझी. उन्होंने कहा कि वह अभी कुछ दिन शांत रहकर नई सरकार के कामकाज को देखने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगी. 

उधर, बसपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी समाजवादी पार्टी में समीक्षाओं का दौर जारी है. सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर पार्टी नेताओं की बैठक ली. बैठक में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- हार के बाद हाहाकार: सपा के बाद कांग्रेस ने भी पार्टी प्रवक्‍ताओं को लेकर उठाया यह बड़ा कदम

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में प्रदेश में बसपा और सपा ने गठबन्धन करके चुनाव लड़ा था. बसपा ने 38 और सपा ने 37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. जिसमें बसपा को 10 और सपा को 5 सीटों पर ही सफलता मिली है.

यह वीडियो देखें-