/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/12/62-mayawatibsp-5-51.jpg)
बसपा प्रमुख मायावती (Newsstate)
बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा. मायावती ने अपने ट्वीट में कहा- अब बीजेपी और इनके निरंकुश नेताओं को कम्बल ओढ़कर घी पीते रहने के बजाए उन्हें चुनाव आयोग को यह बताना ही होगा कि कौन उद्योगपति/धन्नासेठ चुनावी बांड के रूप में उन्हें कितना अकूत धन दे रहा है तथा उनकी शान-शौकत, शाह खर्ची व चुनाव में धनबल के प्रयोग आदि का असली रहस्य क्या है?
अब बीजेपी व इनके निरंकुश नेताओं को कम्बल ओढ़ कर घी पीते रहने के बजाए उन्हें चुनाव आयोग को यह बताना ही होगा कि कौन उद्योगपति/ धन्नासेठ चुनावी बाण्ड के रूप में उन्हें कितना अकूत धन दे रहा है तथा उनकी शान-शौकत, शाह खर्ची व चुनाव में धनबल के प्रयोग आदि का असली रहस्य क्या है?
— Mayawati (@Mayawati) April 12, 2019
मायावती ने कहा- राफेल सौदे की जांच के बाद चुनावी चंदे के मामले में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को आज फिर सुप्रीम कोर्ट में तगड़ा झटका लगा व उनकी शर्मनाक हार हुई. बीजेपी को बड़े-बड़े पूंजीपतियों/धन्नासेठों से चुनावी बाण्ड के माध्यम से कितना अकूत धन मिलता है. यह चुनाव आयोग को अब बताना होगा.
राफेल रक्षा जांच के बाद चुनावी चन्दे के मामले में बीजेपी की पीएम श्री मोदी सरकार को आज फिर मा सुप्रीम कोर्ट में तगड़ा झटका लगा व उनकी शर्मनाक हार हुई। बीजेपी को बड़े-बड़े पूंजीपतियों/ धन्नासेठों से चुनावी बाण्ड के माध्यम से कितना अकूत धन मिलता है यह चुनाव आयोग को अब बताना होगा।
— Mayawati (@Mayawati) April 12, 2019