बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात

मायावती ने कहा है, पीएम मोदी ज्यादातर शिलान्यास आदि में ही लगातार व्यस्त रहे और प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ खर्च कर दिया.

मायावती ने कहा है, पीएम मोदी ज्यादातर शिलान्यास आदि में ही लगातार व्यस्त रहे और प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ खर्च कर दिया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात

मायावती (फाइल फोटो)

बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है. ट्वीट के माध्‍यम से मायावती ने कहा- 'बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की नाकामियों व घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने व गरीबी एवं बेरोजगारी आदि के जनहित के मुद्दे को असली चुनावी बहस बनने से रोकने के लिये हर प्रकार के गड़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. यह अति निंदनीय है. जनता सावधान रहे.

Advertisment

एक दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा है, पीएम मोदी ज्यादातर शिलान्यास आदि में ही लगातार व्यस्त रहे और प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ खर्च कर दिया. इस सरकारी धन से उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के हर गांव में शिक्षा व अस्पताल की व्यवस्था हो सकती थी लेकिन बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा महत्‍व अधिक है, शिक्षा व जनहित का नहीं.

PM Narendra Modi mayawati BSP loksabha election 2019
      
Advertisment