पश्चिम बंगाल में 279 बूथों पर पुनर्मतदान की बीजेपी ने चुनाव आयोग से की मांग

बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और पश्चिम बंगाल की कूच बिहार लोकसभा सीट के 297 बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की.

बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और पश्चिम बंगाल की कूच बिहार लोकसभा सीट के 297 बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में 279 बूथों पर पुनर्मतदान की बीजेपी ने चुनाव आयोग से की मांग

अमित शाह (फाइल फोटो)

बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और पश्चिम बंगाल की कूच बिहार लोकसभा सीट के 297 बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की. इस सीट के लिए मतदान प्रथम चरण के तहत गुरुवार को हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रतिनिधिमंडल ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी मतदान बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती करने का भी निर्वाचन आयोग से आग्रह किया.

Advertisment

प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी तथा पार्टी के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रथम चरण के मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर धांधली करने का आरोप लगाया गया है.

नकवी ने संवाददाताओं से कहा, 'टीएमसी के गुंडों ने पश्चिम बंगाल में गुरुवार को लोगों को मतदान से रोका. हमने फिर से मतदान कराने और राज्य के प्रत्येक बूथ पर सीएपीएफ के दो सैनिकों को तैनात करने की मांग की है.'

इसे भी पढ़ें: उमा भारती को भोपाल से लड़ाना चाहती है बीजेपी, RSS ने मनाने की शुरू की कवायद: सूत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'धांधली और बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं घटी हैं. टीएमसी के गुंडों ने प्रथम चरण के मतदान के दौरान गुंडागर्दी की.'

कूच बिहार के भाजपा उम्मीदवार निशित प्रामाणिक ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने गुरुवार शाम विरोध प्रदर्शन आयोजित किया, और उन सभी बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की, जहां केंद्रीय बल तैनात नहीं किए गए थे.

Source : IANS

BJP amit shah Mamata Banerjee tmc lok sabha election 2019
      
Advertisment