भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में रविवार को 'विजय संकल्प सभा' का आयोजन कर रही है. देश भर में 24 और 26 मार्च को बीजेपी 500 'विजय संकल्प सभा' का आयोजन करेगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश के आगरा में इस सभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में कार्यक्रम को संबोधित करेंगी.
उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर एक साथ रविवार को 'विजय संकल्प सभा' का आयोजन करेगी. इसमें केंद्रीय मंत्री, संगठन के बड़े पदाधिकारी व अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे.
उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया, 'पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज आगरा, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ लखनऊ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गौतमबुद्ध नगर, स्मृति ईरानी कानपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी व इटावा, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा अंबेडकरनगर व बहराइच में विजय संकल्प सभाओं में सरकार के कार्यो की जानकारी देने के साथ बीजेपी की विजय का शंखनाद करेंगे.'
Source : News Nation Bureau