logo-image

मिशन 2019 मोड में बीजेपी, 500 जगह करेगी 'संकल्प रैली', अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 500 अलग-अलग जगहों पर संकल्प सभाएं करेगी.

Updated on: 24 Mar 2019, 08:25 PM

नई दिल्ली:

पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. मिशन 2019 पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 500 अलग-अलग जगहों पर संकल्प सभाएं करेगी.  26 मार्च को भी ऐसे ही विजय संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा. इस रैली का उद्देश्य नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'एक तरफ हम हैं दूसरी महागठबंधन, मैं पूछना चाहता हूंकि जब इनका कोई नेता ही नही है तो इनका पीएम कौन बनेगा, ये सिर्फ मोदी को हराने के लिए आये हैं.' 

विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'अखिलेश और माया जी मोदी को हटाना चाहते हैं. लेकिन जब पूछा जाता है कि चुनाव कंहा से लड़ोगे तो कोई नहीं बताता, जब नहीं लड़ना तो मोदी के हटाने के सपने क्यों देख रहे हैं? 70 साल तक देश पर कांग्रेस ने शासन किया है कभी ये महसूस ही नही हुआ कि हम आजाद हैं यूपी में एस-बीएसपी की सरकार में सिर्फ यूपी को बीमारू बनाया है, पर हमारी सरकार ने गरीबों को बिजली, गैस, कनेक्शन दिए, किसानों को ऋण मुक्त किया. 

उन्होने आगे कहा, 'क्या आप लोग फिर से वही जातपात वाली सरकार चाहते हैं या विकास की सरकार यानी मोदी योगी की सरकार चाहते हैं.'

यूपी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा, 'योगी सरकार को 2 साल हो गए , अब तक कोई भी सवाल सरकार पर खड़ा नही हुआ, हम ऐसी सरकार चाहते हैं. यूपी में 8 लाख करोड़ रुपये योगी सरकार ने विकास में लगाये हैं, में आज आपको कहता हूँ कि गंगा मैया तभी निर्मल होगी जब यमुना मैया निर्मल होगी, आगरा में शुध्द पानी के लिए कार्य किया जा रहा है.'

अमित शाह ने कहा, 'आज मोदी सरकार ने आतंकवाद को जबाब दिया , पहले उरी और अब फिर पुलवामा. हमने दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकबाद के ठिकाने का खात्मा किया. ये राहुल बाबा एन्ड कंपनी उस सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाने लगे, हम तो यही जानते हैं कि जो हमारी सरहद पर हमला करेगा हम उसे मुंहतोड़ जबाब देंगे, मै कहूंगा राहुल बाबा आप वोट बैंक की राजनीति जरूर करो पर देश की सुरक्षा पर सवाल मत उठाओ, अगर देश की सुरक्षा कोई कर सकता है तो वो सिर्फ मोदी सरकार है.


उन्होने आगे कहा, 'ये चुनाव देश की सुरक्षा और विकास का चुनाव है इसलिए संकल्प लें कि हमारे दोनो प्रत्याशियों को जिताकर मोदी को पीएम बनाएंगे.'