राजस्थान की इन सीटों पर BJP की जीत तय, अबतक के रुझानों में इतने लाख वोटों आगे हैं प्रत्याशी

राजस्थान (Rajasthan) की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
राजस्थान की इन सीटों पर BJP की जीत तय, अबतक के रुझानों में इतने लाख वोटों आगे हैं प्रत्याशी

वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की जीत पक्की (फाइल फोटो)

Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के रुझान धीरे-धीरे आने लगे हैं. अब तक के रुझानों के अनुसार, राजस्थान (Rajasthan) की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी की जीत का सिलसिला जारी है. यहां की कई सीटों पर बीजेपी की जीत तय है.

Advertisment

अबतक के रुझानों के अनुसार, राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की जीत तय है. झालावाड़ बारां लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह करीब 3 लाख 56 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद शर्मा को मात दी है. इस सीट से वह लगातार चौथी बार विजय बनने वाले हैं.

1 दुष्यन्त सिंह बीजेपी 797565 0 797565 64.27
2 प्रमोद शर्मा आईएनसी 399755 0 399755 32.21
3 बद्री लाल बीएसपी 12039 0 12039 0.97

राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भी बीजेपी लाखों वोटों से आगे चल रही है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेड़िया की जीत तय है. देश में सबसे बड़ी जीत की ओर अग्रसर भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेड़िया हैं. सुभाष चंद्र बहेड़िया 607213 मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से आईएनसी के प्रत्याशी राम पाल शर्मा दूसरे नंबर पर हैं.

1 सुभाष चन्द्र बहेड़िया बीजेपी 934349 0 934349 71.64
2 राम पाल शर्मा आईएनसी 324018 0 324018 24.84
3 शिवलाल गुर्जर बीएसपी 15541 0 15541 1.19

राजस्थान में भाजपा की जीत का सिलसिला जारी है. रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलते ही जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल है. भरतपुर लोकसभा सीट से भाजपा की रंजीता कोली, चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सीपी जोशी, पाली से भाजपा के पीपी चौधरी, श्रीगंगानगर से भाजपा के निहालचंद मेघवाल और श्रीअलवर से भाजपा उम्मीदवार बाबा बालकनाथ की जीत पक्की है.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan Assembly Election Results 2019 Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019 BJP Win Rajasthan all lok sabha seats Subhash chandra bahediya win election Live Election Results Rajasth Rajasthan General Election Results Dushyant Singh win election
      
Advertisment