New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/10/rajivgandhi-26-5-99.jpg)
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से कुछ घंटों पहले 84 के सिख दंगों का जिन्न कांग्रेस के पीछे हाथ धोकर पड़ गया है. स्थिति यहां तक आन पड़ी की कांग्रेस विदेश सेल के सर्वेसर्वा सैम पित्रौदा के बयान से पार्टी को किनारा करना पड़ा. इसके बाद सैम पित्रौदा को सफाई देकर माफी मांगनी पड़ी. इसके बावजूद मामला ठंडा पड़ता नहीं प्रतीत हो रहा है. बीजेपी ने पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राजीव गांधी का वह भाषण शेयर किया गया है जिसमें वह कहते पाए गए हैं, 'जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है.'
यह भी पढ़ेंः चीन को जवाब देने के लिए दक्षिण चीन सागर में उतरी Indian Navy, पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी ने तीसरी बार राजीव गांधी पर हमला बोला
गौरतलब है कि राजीव गांधी का यह बयान 84 के सिख दंगों से जोड़ कर देखा जाता है. देश भर में सिख दंगे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के थे. दिल्ली में दंगों को भड़काने के पीछे जगदीश टाइटलर से लेकर सज्जन कुमार, कमलनाथ और एचकेएल भगत तक के नाम आए. इन नेताओं का जिक्र बीजेपी की ओर से जारी वीडियो में भी किया गया है. यह तीसरा मौका है जब बीजेपी ने चुनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को घसीटा है.
हुआ तो हुआ...कहने वाले इन सवालों का जवाब दे पाएंगे?
उन सिख परिवारों का क्या, जो आज तक उन खौफनाक यादों के साथ जी रहे हैं?
कभी सोनिया, राहुल या प्रियंका गांधी ने 1984 के प्रायोजित सिख नरसंहार के लिए देश से माफी मांगी?
देश जवाब मांग रहा है! pic.twitter.com/4oERGnKPXF
— BJP (@BJP4India) May 10, 2019
यह भी पढ़ेंः PepsiCo ने किसानों के खिलाफ दायर याचिका को बिना शर्त लिया वापस, पढ़ें पूरी खबर
वीडियो बना कांग्रेस के गले की फांस
गौरतलब है कि बीते हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा था कि राजीव गांधी की मौत 'भ्रष्टाचारी नंबर-1' के रूप में हुई है. उनके इस बयान की राहुल और प्रियंका गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं ने निंदा की थी. इसके बाद पीएम मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने फिर राजीव गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेवी के युद्धपोत में आईएनएस विराट का इस्तेमाल पर्सनल टैक्सी के तौर पर किया गया. अब इस वीडियो के जरिये यह तीसरा हमला है.
यह भी पढ़ेंः सैम पित्रौदा ने सिख दंगों पर सफाई में अपनी कमजोर हिंदी को जिम्मेदार ठहरा मांगी माफी
बोट क्लब की रैली से भी बढ़ी राजीव के प्रति नाराजगी
राजनीतिक गलियारे में 84 के सिख दंगों के बाद बोट क्लब पर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की रैली भी दर्ज है. उस दिन राजीव गांधी ने इंदिरा गांधी की जयंती पर बोट क्लब पर अपना पहला भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने सिख दंगों पर एक शब्द भी नहीं बोला. इसके बाद सिख समुदाय में राजीव गांधी के प्रति नाराजगी बढ़ती गई. माना गया कि राजीव की दंगाइयों के प्रति हमदर्दी थी और उन्होंने सिखों के कत्लेआम को गंभीरता से नहीं लिया.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau