भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार घोषित करने के एक दिन बाद ही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हेमंत करकरे पर बयान देकर विवादों में फंस गई हैं. वहीं बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान से खुद को अलग करते हुए कहा, 'भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है कि स्वर्गीय श्री हेमंत करकरे आतंकवादियों से बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. बीजेपी ने हमेशा उन्हें शहीद माना है.'
इसके साथ ही बीजेपी ने कहा, 'जहां तक साध्वी प्रज्ञा के इस संदर्भ में बयान का विषय है, वह उनका निजी बयान है जो वर्षो तक उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण दिया गया होगा.'
इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी को दिया नोटिस, पूछा 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा रिश्वत की श्रेणी में क्यों नहीं
गौरतलब है कि भोपाल (Bhopal) से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हेमंत करकरे ने मुझे गलत तरीके से फंसाया, मैंने कहा बताया था कि सर्वनाश होगा और ठीक सवा महीने बाद आतंकियों ने मार दिया.
साध्वी ने कहा, 'हेमंत करकरे मुझे यातनाएं देते थे. मुझसे कुछ भी पूछते थे. मैंने कहा कि तेरे सर्वनाश होगा और ठीक सवा महीने बाद आतंकियों ने मार दिया. जिस दिन मैं गई थी उस दिन सूतक लग गया था.'
Source : News Nation Bureau