लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. पार्टी ने 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. दिल्ली में 4, यूपी में 1, मध्य प्रदेश में 1 और पंजाब में 1 उम्मीदवारों को उतारा है. बीजेपी ने दिल्ली के चांदनी चौक से डॉ. हर्ष वर्धन और नार्थ ईस्ट दिल्ली से भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है.

बीजेपी ने रविवार देर रात 7 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. बीजेपी लिस्ट के मुताबिक दिल्ली की 4 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया गया है. दिल्ली की चांदनी चौक सीट से डॉ. हर्ष वर्धन, नार्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से प्रवीन वर्मा और साउथ दिल्ली से रमेश बिधुरी को टिकट दिया गया है.
वहीं, मध्य प्रदेश की इंदौर सीट से शंकर लवानी को, पंजाब की अमृतसर सीट से हरद्वीप पुरी और उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से हरिनरायाण राजभर को मैदान में उतारा गया है.