/newsnation/media/post_attachments/images/general-elections-2019rahulshatrughan-97.jpg)
शत्रुध्न सिन्हा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले (Newsstate)
बीजेपी के बागी नेता और पटना साहिब के सांसद शत्रुध्न सिन्हा आज गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होते होते रह गए. शत्रुध्न सिन्हा गुरुवार को राहुल गांधी से तुगलक लेन स्थित उनके आवास पर मिले और शाम को बिहार कांग्रेस की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था, लेकिन बाद में प्रेस कांफ्रेंस को रद कर दिया गया. अब शत्रुध्न सिन्हा का कहना है कि वे नवरात्रि में कांग्रेस में शामिल होंगे.
Shakti Singh Gohil, Congress In-charge of Bihar: Shatrughan Sinha ji has decided that he will join Congress party and will work as our star leader and star campaigner. #LokSabhaElection2019pic.twitter.com/hEX848aXhY
— ANI (@ANI) March 28, 2019
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बताया, शत्रुध्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगे और स्टार कैंपेनर भी बनेंगे. आज की बैठक में यह तय कर लिया गया है. इससे पहले अटकलें चल रही थीं कि आज ही शत्रुध्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे और पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के खिलाफ उन्हें चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. हालांंकि इसकी घोषणा नहीं हो सकी.