रोड शो के दौरान हुए हमले पर बोले अमित शाह, 'राज्य में हिंसा को खत्म करने के लिए TMC को बाहर करना जरूरी'

कोलकाता में बीजेपी के रोड शो के दौरान हुए हमले की निंदा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ममता सरकार पर हमला बोला है.

कोलकाता में बीजेपी के रोड शो के दौरान हुए हमले की निंदा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ममता सरकार पर हमला बोला है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
रोड शो के दौरान हुए हमले पर बोले अमित शाह, 'राज्य में हिंसा को खत्म करने के लिए TMC को बाहर करना जरूरी'

Amit shah

कोलकाता में बीजेपी के रोड शो के दौरान हुए हमले की निंदा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ममता सरकार पर हमला बोला है.  शाह ने कहा, 'आज जिस तरह कोलकाता में बीजेपी रोड शो के दौरान सभी लोग जुटे उसे देखकर टीएमसी के गुंडें कुंठित हो गए और उनपर हमला किया. मैं बीजेप कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहूंगा, क्योंकि इस अराजकता के बाद भी रोड जारी रहा और नियोजित स्थान, समय पर संपन्न हुआ.'

Advertisment

इसके साथ ही उन्होंने बंगाल सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'मैं ममता बनर्जी के पार्टी द्वारा किए गए हिंसा की निंदा करता हूं. मैं बंगाल के लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वो अंतिम चरण के मतदान के दौरान इस हिंसा का जवाब दें, राज्य में हिंसा को खत्म करने के लिए टीएमसी को बाहर करना जरूरी है.'

बता दें कि आज कोलकाता में अमित शाह के रोड शो का आयोजन किया गया था. जहां इस रोड शो के दौरान शाह के ट्रक पर लाठियां बरसाईं गईं. जिसे लेकर झड़पें शुरू हो गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में विवाद तेज हो गया है.

ये भी पढ़ें: कोलकाता में अमित शाह ने ममता 'दीदी' को दिखाया दम, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

बीजेपी के रोड शो से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के पोस्टर उतारने का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हवा और गर्म हो गई है. इस घटना के बाद टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ भारी बवाल शुरू हो गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करार दिया, तो प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी जमकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीर चलाए हैं.

यहां देखें वीडियो- 

HIGHLIGHTS

  • कोलकाता में रोड शो के दौरान शाह के ट्रक पर बरसाईं गईं लाठियां
  • अमित शाह ने कहा- राज्य में हिंसा को खत्म करने के लिए टीएमसी को बाहर करना जरूरी है
  • बीजेपी के रोड शो से पहले पीएम  और अमित शाह के पोस्टर उतारने का वीडियो भी आया था सामने
West Bengal congress BJP Mamata Banerjee amit shah
Advertisment